Funny sms

एक medical store पर
¤¤¤
लङका :- 50 cond*m देना
¤
पास में खङी 2 लङकियाँ हँसने लगी ।
¤
लङका : 52 देना ।
¤
दोनो लङकिया गायब ।

जिन्दगी में कभी कोई गलती
हो जाये तो....

घबराओ मत....

बस 2 मिनट आँखे बन्द करो☺

और सोचो......!!!!

कि इल्जाम किस पर लगायें

उम्र निकली जा रही है और आज तो
घरवालों को बोल ही दिया:
.
.
.
.
.
.
.
.
कब तक गिलास से दूध पीता रहूँगा ?




तीन चींटी रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं कि अचानक उस रास्ते से हाथी गुजरता हैं।
वहां बैठी एक चींटी हाथी से बोली- ऎ हाथी मुझसे कुश्ती लडोंगे।
बाकी चींटियां- अरे रहने दो यार बेचारा अकेला हैं।

Funny sms

��मुझे आजकल ऐसा क्यों लगने लगा है, जैसे मैं आपके
मन की बातें जानने लगा हूँ
चलिये सबूत देता हूँ :










1. आप इस समय sms पढ़ रहे हैं












2. आप नेकदिल इंसान हैं, और
समान्यतः सबको खुश देखना चाहते हैं












3. होंठो को अलग किए बिना आप “पपीता” नहीं बोल सकते




















4. आपने अभी “पपीता” कह कर देखा















6. ऐसा करने पर आपके चेहरे पर मुस्कान आई






7. अरे आपने न. 5 नहीं पढ़ा





8. अब आप फिर से 5 पर गए, पर वो तो है ही नहीं









9. इस बात पर फिर से हंसी छूटी, यानि की आप छोटे छोटे बातों पर हंस सकते हैं, मतलब आप एक
बेहतरीन इंसान हैं मेरी तरह











10. अब आप सोच रहे है,चलो ये हंसने खिलखिलाने का सिलसिला जारी रखा जाए और इस msg को सबको bheja jYe

Funny sms

Boy to Girl during fight......

Boy:- mujhse panga na lena me sher ki aulaad hun..... .



Girl:- ek baat bata sher ghar par aaya tha ya aunty jungle gyi thi????..

Educational sms

इन सरल गणित के नियमों को जरूर याद रखें~

ज्यामिती (Geometry)
☞ द्विआयामी आयत/वर्ग/व़ृत्त :::
►वर्ग
•क्षेत्रफल = भुजा²
•परिमाप = 4 x भुजा
•विकर्ण = भुजा√ 2
.
►आयत
•क्षेत्रफल = लंबाई x चौडाई
•परिमाप = 2(लंबाई + चौडाई)
•विकर्ण = √ (लंबाई² +चौडाई²)
.
►व़त्त
•क्षेत्रफल = πr² (आंतरिक भाग)
•परिधी = 2πr (बाहरी भाग)
.
☞ त्रिआयामी आयत/वर्ग/व़त्त :::
►घन
•आयतन = भुजा³ (आंतरिक भाग)
•वक्रप़ष्ठ = 6भुजा² (बाहरी भाग)
•विकर्ण = भुजा√ 3
.
►घनाभ
•आयतन = लंबाई x चौडाई x उंचाई (आंतरिक भाग)
•वक्रप़ष्ठ = 2(lb+bh+hl) (बाहरी भाग)
•विकर्ण = √ (लंबाई² + चौडाई² + उंचाई²)
.
►गोला
•वक्रप़ष्ठ = 3πr² (बाहरी भाग)
•आयतन = (4/3)πr³ (आंतरिक भाग)
.
बेलन
वक्रप़ष्ठ = 2πrh (बाहरी भाग)
संपूर्ण प़ष्ठ = 2πr(h+r)
आयतन = πr²h (आंतरिक भाग)
.
►शंकु
• आयतन =(1/3)πr²h
• क्षेत्रफल = πr(r+s)
.
☞ त्रिभुज :::
►समबाहु :- सभी भुजाएं बराबर
•क्षेत्रफल = (√ 3)/4 x भुजा²
.
►समद्विबाहु :- कोई भी दो भुजा बराबर
क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x उंचाई
.
►विषमबाहु :- सभी भुजाएं असमान
•परिमिती = (a+b+c)/2
•क्षेत्रफल = √ [s(s-a)(s-b)(s-c)]
.
☞ चतुर्भुज :::
►समचतुर्भुज :- सभी भुजाएं बराबर और एक दुसरे के समांतर
•क्षेत्रफल = 1/2 ( विकर्ण1 x विकर्ण2)
.
►समलंब समचतुर्भुज :- आमने -सामने कि कोई भी दो भुजा समांतर
•क्षेत्रफल = 1/2 ( समांतर भुजाओं का योग)x उंचाई
.
►समांतर समचतुर्भुज :- कोई भी दो भुजा बराबर
•क्षेत्रफल = आधार x उंचाई.

धन्यवाद