Educational sms

Knowledge)

1.वस्यक व्यक्तियों में
अस्थियों की संख्या : →
206
2. खोपड़ी में अस्थियां : →
28
3. कशेरुकाओ की संख्या :
→33
4. पसलियों की संख्या :
→24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
6. श्वसन गति : →16 बार
प्रति मिनिट
7. हृदय गति : →72 बार
प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का तापमान :
→ 37 डीग्री 98.4
फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं
की आयु : → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ
की आयु : →1 से 3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां : →
14
14. जत्रुक की संख्या : →2
15. हथेली की अस्थियां :
→ 14
16 पंजे की अस्थियां : → 5
17. ह्दय की दो धड़कनों के
बीच का समय : → 0.8 से.
18. एक श्वास में खीची गई
वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता : →20
से १२० डेसीबल
20. कुल दांत : →32
21. दूध के दांतों की संख्या
: → 20
22. अक्ल दाढ निकलने की
आयु : → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में अमीनों अम्ल
की संख्या : → 22
24. शरीर में तत्वों की
संखया : → 24
25. शरीर में रक्त की
मात्रा : → 5 से 6 लीटर
(शरीर के भार का 7
प्रतिशत)
26. शरीर में पानी की
मात्रा : → 70 प्रतिशत
27. रक्त का PH मान : →
7.4
28. ह्दय का भार : → 300
ग्राम
29. महिलाओं के ह्दय का
भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण में लगने
वाला समय → 22 से.
31. छोटी आंत की लंबाई →
22 फीट
33. शरीर में पानी की
मात्रा → 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार →
1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क
का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या →
23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या →97
अरब

Educational sms

Trick trick trick
राज्यों का गठन(क्रमशः)
Trick – {आम गुनाह ही मेघ मंत्र सी गर्मी(GARMI)दे सकता है}

आ -आंध्र प्रदेश(1953)
म -महाराष्ट्र(1960)
गु -गुजरात(1960)
ना -नागालैंड(1963)
ह -हरियाणा(1966)
ही -हिमाचल प्रदेश(1971)
मेघ –मेघालय(1972)
मं -मणिपुर(1972)
त्र -त्रिपुरा(1972)
सी -सिक्किम(1975)
G -गोआ(1987)
AR -अरुणाचल प्रदेश(1987)
MI -मिजोरम(1987)

Educational sms

मौलिक अधिकार : 6 मूल अधिकार और अनुच्छेद

Trick-सच में आज स्वाति ने उन बासी सोते चौबेजी के धर्म का पाठ सर की शिक्षा उन्नती से बनाया।

NOTE-इसट्रिकमेंजबशब्दों का विच्छेदन अर्थात अलग अलग किया जायेगा तो पहला शब्द मूल अधिकार और अंतिम शब्द अनुच्छेद (उक्त अधिकार का विवरण उक्त अनुच्छेद में आता है) को व्यक्त करेगा तथा अनुच्छेद बढ़ते हुए क्रम मेंहै।

ट्रिक का विस्तृत्व विवरण :

[1]सचमेंआज=स+च+ में आज
स-समता या समानता का अधिकार
च+आज-14(चोदह ) से 18(अट्ठारह) अर्थात अनुच्छेद 14 से 18 तक
.
[2]स्वाति ने उन बासी=
स्वाति ने+उन+बासी=
स्वाति ने-स्वतंत्रता का अधिकार
उन+बासी-19(उन्निस) से 22(बाईस) अर्थात अनुच्छेद 19 से 22 तक.
.
[3]सोते चौबेजी= सो+ते+चौबेजी
सो-शोषण के विरुद्ध अधिकार
ते+चौबेजी-23(तेईस) से 24(चोईस) अर्थात अनुच्छेद 23 से 24 तक
के-silent
.
[4]धर्म का पाठ=धर्म का+प+आठ
धर्म का-धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
प+आठ-25(पच्चीस) से 28(अट्ठाईस) अर्थात अनुच्छेद 25 से 28 तक
[5]सर की शिक्षा उन्नति=सर की+शिक्षा+उन्न+ती
सर की+शिक्षा-संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार
उन्न+ती-29(उनतीस) से 30(तीस) अर्थात अनुच्छेद 29 से 30 तक.

[6]सेबनाया=से+बनाया
से-संवैधानिक उपचारो का अधिकार
बनाया-32(बत्तीस) अर्थात अनुच्छेद 32
.
.
.
महत्त्वपूर्ण बिंदु :
(1)
मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिए गए है।
(2)
इनका वर्णन संविधान के भाग-3 में (अनुच्छेद 12 से 35 तक) है।
(3)
इसमेसंशोधन हो सकता है एवं राष्ट्रिय आपात के दौरान (अनुच्छेद 352) जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़ कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है।
(4)
मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे, लेकिन44वें संविधान संशोधन (1979 ई.) के द्वारा संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31 एवं 19f) को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे संविधान के अनुच्छेद 300(a) के अंतर्गत क़ानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है।

Educational sms

मौलिक अधिकार : 6 मूल अधिकार और अनुच्छेद

Trick-सच में आज स्वाति ने उन बासी सोते चौबेजी के धर्म का पाठ सर की शिक्षा उन्नती से बनाया।

NOTE-इसट्रिकमेंजबशब्दों का विच्छेदन अर्थात अलग अलग किया जायेगा तो पहला शब्द मूल अधिकार और अंतिम शब्द अनुच्छेद (उक्त अधिकार का विवरण उक्त अनुच्छेद में आता है) को व्यक्त करेगा तथा अनुच्छेद बढ़ते हुए क्रम मेंहै।

ट्रिक का विस्तृत्व विवरण :

[1]सचमेंआज=स+च+ में आज
स-समता या समानता का अधिकार
च+आज-14(चोदह ) से 18(अट्ठारह) अर्थात अनुच्छेद 14 से 18 तक
.
[2]स्वाति ने उन बासी=
स्वाति ने+उन+बासी=
स्वाति ने-स्वतंत्रता का अधिकार
उन+बासी-19(उन्निस) से 22(बाईस) अर्थात अनुच्छेद 19 से 22 तक.
.
[3]सोते चौबेजी= सो+ते+चौबेजी
सो-शोषण के विरुद्ध अधिकार
ते+चौबेजी-23(तेईस) से 24(चोईस) अर्थात अनुच्छेद 23 से 24 तक
के-silent
.
[4]धर्म का पाठ=धर्म का+प+आठ
धर्म का-धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
प+आठ-25(पच्चीस) से 28(अट्ठाईस) अर्थात अनुच्छेद 25 से 28 तक
[5]सर की शिक्षा उन्नति=सर की+शिक्षा+उन्न+ती
सर की+शिक्षा-संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार
उन्न+ती-29(उनतीस) से 30(तीस) अर्थात अनुच्छेद 29 से 30 तक.

[6]सेबनाया=से+बनाया
से-संवैधानिक उपचारो का अधिकार
बनाया-32(बत्तीस) अर्थात अनुच्छेद 32
.
.
.
महत्त्वपूर्ण बिंदु :
(1)
मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिए गए है।
(2)
इनका वर्णन संविधान के भाग-3 में (अनुच्छेद 12 से 35 तक) है।
(3)
इसमेसंशोधन हो सकता है एवं राष्ट्रिय आपात के दौरान (अनुच्छेद 352) जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़ कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है।
(4)
मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे, लेकिन44वें संविधान संशोधन (1979 ई.) के द्वारा संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31 एवं 19f) को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे संविधान के अनुच्छेद 300(a) के अंतर्गत क़ानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है।