Life shayari

Positive Life Quotes on Smile in Hindi

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !

Lamho Ki Ek Kitab Hain Zindagi Shayari

Lamho ki ek kitaab hain zindagi,
Saanso aur khyalo ka hissab hai zindagi
Kuch jarurate puri kuch khwaishe aduri
Bas inhi sawalon ka jawab hain zindagi.
 

Best Inspirational Hindi Poems on Life

गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर.
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर.
हंस मरते हुये भी गाता है
और मोर नाचते हुये भी रोता है.
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात निंद नही आती
और खुशी वाली रात कौन सोता है.

Short Reality of Life Quotes in Hindi

अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी –
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं !!

Sad True Life Shayari on Dil Walo Ki Duniya

Sabhi ko sab kuchh nahi milta,
Nadi ki har lehar ko sahil nahi milta,
Yeh dil walo ki duniya hain dost,
Kisi se dil nhi milta to koi dil se nhi milta.

Jindagi ka kasoor sms | Ultimate Shayari of Life

Haskar jeena dastoor hai jindagi ka
Ek yai kissa mashoor hai jindagi ka
Beete hue pal kabi laut kar nai aate
Yahi sabse bada kasoor h jindagi ka

Aaj ke daur ki zindagi | Best Message on Life For Friends

Aaj Ka Daur-e-Zindagi Message on Life For Friends 

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी
कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं
किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही
कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं
सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है
कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं
वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया
माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने भी तो बात नही हैं
कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो
शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो

No comments: