Hindi Sms Beautiful collection of sms in Hindi.






किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है खुदा कण कण में है,
वही मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे हैं !

Hindi Messages on Life about Trust

उनका भरोसा मत करो,
जिनका ख्याल
वक्त के साथ बदल जाऐ ।
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल तब भी
वैसा ही रहे
जब आपका वक्त बदल जाऐ।

True Real Life Quotes in Hindi

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

Shayari Dil Se By A Broken Heart Shayar

उनको ये शिकायत है कि मैं बेवफाई पे नहीं लिखता,
और मैं सोचता हूं कि मैं उनकी रुसवाई पे नहीं लिखता..
ख़ुद अपने से ज्यादा बुरा जमाने में कौन है?
मैं इसलिए औरों की बुराई पे नहीं लिखता..
कुछ तो आदत से मजबूर हैं और कुछ फितरतों की पसंद है
जख्म कितने भी गहरे हों, मैं उनकी दुहाई पे नहीं लिखता…..!!

Inspirational Sms Quotes in Hindi about Success

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है’

Riste Shayari

Kuchh Rishte Upar wala Banata Hai
Kuchh Rishte Log Banaate Hain
Woh Log Bahut Khaas Hote Hain
Jo Bina Rishte, Rishta Nibhaate Hai

No comments: